रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 मई 2021 : सासाराम। रोहतास जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन औसतन पांच संक्रमित मरीज मारे जा रहे हैं। लेकिन इन सबसे अलग सुखद बात यह है कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़े मौत के आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है। जिससे साफ जाहिर है कि संक्रमण के दौरान सही दवा, खानपान, बेहतर दिनचर्या एवं सबसे अहम सकारात्मक सोच के बूते कोरोना महामारी से जंग आसानी से जीती जा सकती है तथा लोगों को मजबूत इच्छाशक्ति के सहारे घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है।

अब बात जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में जिसमें लगातार कम-ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी 179 नए कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई। जिससे जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2099 तक जा पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 179 नए संक्रमित मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 166 रोहतास जिले एवं शेष 13 अन्य जिलों से है। इस दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी 90 यात्रियों की कोविड जांच की गई। जिनमें से 2 यात्री पॉजिटिव पाए गए तथा उन्हें दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 1934 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं तथा जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में 72 एवं डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ केयर सेंटर में 93 मरीज इलाजरत हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि आज तकरीबन 138 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को भी लौट गए तथा ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े भी प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है। जिससे जल्द से जल्द संक्रमण की चेन को तोड़ने में कामयाबी हासिल की जा सके तथा लोगों को भी देश एवं मानवता के हित में सरकार की गाइड लाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network