रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : दिनारा : डीआरडीए के निदेशक मोहम्मद मुमताज आलम ने बुधवार को प्रखंड में चल रहे कोरोनावायरस टीकाकरण सहित लॉकडाउन को लेकर आवश्यक बैठक की। बैठक के बाद निदेशक ने वैक्सीनेशन को लेकर बताया कि दिनारा में वैक्सीनेशन का कार्य बहुत ही कमजोर है इसको लेकर लोगों ने जो क्षेत्रों में भ्रांतियां फैलाई है उस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति व्यक्त की। निदेशक ने इसके लिए पंचायत वार रोस्टर बनाकर वैक्सीनेशन को तेज गति देने हेतु प्रचार प्रसार के लिए बीपीएम, सेविका, सहायिका, एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को अधिकृत किया।
उन्होंने बताया कि जिस जगह पर वैक्सीनेशन होने को है वहां पहले से ही प्रचार प्रसार करा दिया जाएगा। जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। जिन लोगों को किसी तरह का बीमारी जैसे सर्दी बुखार, दर्द, खांसी है वैसे लोग ठीक होने के बाद ही वैक्सीनेशन कराएंगे। निदेशक ने गंभीर बीमारी वाले लोगों के बारे में बताया कि वैसे मरीज अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर ही वैक्सीनेशन का कार्य कराएंगे। क्षेत्रों में जिस तरह से वैक्सीनेशन को लेकर दुष्प्रचार किया गया है उसका परिणाम लोगों के लिए अच्छा नहीं है।
निदेशक ने कोविड-19 के जांच के लिए आरटीपीसीआर एवं एंटीजन को और तेज करने की बात कही जिससे कि लोग वैक्सीनेशन ले सके। उन्होंने लाॅकडाउन को भी सख्ती से पालन करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जहां मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास,सीओ आदित्य कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी उदय सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री भगवान सुधांशु, बीएचएम अमरेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ, बीपीएम उपस्थित थे।


