रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : नोखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा के केयर इंडिया के राज कुमार के द्वारा एएनएम ,आशा को सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु देखभाल को लेकर गर्भवती महिलाओं के घर पर जाकर देखा गया। केयर इंडिया के राज कुमार के द्वारा सुरक्षित मातृत्व से संबंधित विभिन्न जानकारियां गर्भवती महिलाओं को प्रदान की गई। नवजात शिशु की देखभाल, प्रसव जटिलता, पीपीईएच, एपीएच का प्रबंधन तथा अन्य जानकारियां गर्भवती महिला के घर घर जाकर बताया गया। प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याएं और उसके समाधान से संबंधित जानकारियां बताई गई। केयर इंडिया के राज कुमार ने बताया कि प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से काफी समस्या उत्पन्न होती है।


