रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : नोखा। बिहार में पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसका पालन कराने के लिए बुधवार को नोखा में पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा। लोगों को बीडीओ रामजी पासवान ने माइक से जागरूक भी कर रहे है। वहीं, अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की गई। . बुधवार को लॉकडाउन के पहले कई लोग सड़क पर ऐसे भी मिले जो खास वजह से नहीं बल्कि ऐसे ही निकल गए थे उनपर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई भी की गई।
वहीं, बेवजह खुलने वाली दुकानों को बंद कराया गया. नोखा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं जिनसे प्रशासन सख्ती से निपट रहा है.
जानकारी देते हुए बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। नियमों का पालन कराने के लिए हम लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया जा रहा है और बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। उनका हर हाल में नोखा में पालन होगा। जो बहुत जरूरी और आवश्यक दुकानें हैं वह सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगी. उसके बाद अगर जो भी दुकानें खुलेंगी उनपर कार्रवाई की जाएगी.


