रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : डालमियानगर : राज्य सरकार के आदेश पर 5 मई से लेकर 15 मई तक राज्य में कोरोना वारस जैसा महामारी को देखते हुए लॉक डाउन का पहला दिन डालमियानगर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दल बल के साथ गाइडलाइन का पालन करते हुए बाजार बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरे प्रशासन को देखकर लोगों ने 11:00 बजे से पहले ही अपने-अपने दुकानों को शटर बंद कर दिया ।
वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने डालमियानगर शहरवासियों से अपील किया बेवजह घर से न निकले सरकार का दिए गए निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहे जरूरी काम हो तो हेलमेट और मार्क्स लगाकर सड़को पर निकले और पुलिस को कारण बताएं कि किस काम से सड़क पर जा रहा हूं नहीं तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने कहा कि घर में रहे सुरक्षित रहें । बेवजह सड़कों पर ना घुमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें भीड़ भाड़ से बचें ।वही लोगों ने सुबह से बाजारों में सामान लेने के लिए भारी मात्रा में लोगों ने घरो से निकला और जैसे लगता था कि कभी भी बाजार लगेगा ही नहीं उस तरह से लोगों को काफी हुजूम किराना दुकानों में सब्जी बाजारों में मेडिकल दुकानों में सड़कों पर देखा गया ।


