रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : डालमियानगर : प्रत्येक दिन की तरह सासाराम सदर अस्पताल में डियूटी करने अपने पुत्र के साथ बाइक पर जाती थी । क्या पता था के ड्यूटी कर वापस अपने घर नहीं लौटेगी बुधवार को डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिधौली वार्ड नंबर 5 नियर गणेश भवन समीप के निवासी चिंता देवी उम्र करीब 51 वर्षीय महिला ने सासाराम सदर अस्पताल में कर्लक पद पर ड्यूटी करती थी । बुधवार की सुबह अपने बेटे अमित कुमार के साथ बाइक से ड्यूटी जा रही थी सासाराम रोहित इंटरनेशनल के समीप पीछे से एक टेंपो ने तेज हौरन बजाते हुए आ रहा था, टैंपू के तेज हौरन के चलते बाइक पर बैठी चिंता देवी नामक महिला गिर गई उसी दौरान उसकी मृत्यु हो गई । सासाराम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया ,जैसे ही महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network