रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : पूरे राज्य में पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर 15वें वित्त आयोग की राशि से खरीदी गई मास्क का वितरण का कार्य कार्यपालक सहायक व पंचायत सचिव द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को कुछ रोजगार भी मिल रहा है ।
ज्ञात हो की मंत्री जी के निर्देश पर जीविका दीदी से एवम स्थानीय स्तर पर तैयार मास्क ही खरीदा जा रहा है, हर व्यक्ति मास्क पहने इसके लिए लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया जा रहा है, स्थानीय जिला रोहतास में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, रोहतास द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मास्क वितरण हेतु पत्र निर्गत किया गया है।
मास्क वितरण में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव व विकास मित्र का सहयोग लिया जा रहा है, पंचायत कर्मियों का कहना है की मास्क वितरण का कार्य तेजी से हो रहा है, मगर किसी भी कर्मी को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा कीट नहीं प्रदान किया गया है जिससे हम सभी कर्मी को भी संक्रमित होने का खतरा बना हुवा है, फिर भी हम सभी कर्मी वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मास्क वितरण का कार्य कर रहे हैं।


