रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : पटना : पीएमसीएच में मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। इस गोलीबारी के दौरान एक महिला के साथ दो अन्य लोग घायल हुए हैं। बता दे यह गोलीबारी दोपहर से शाम तक होती रही। सबसे पहले पीएमसीएच से सटे सीतामढ़ी मोहल्ले में पहली गोलीबारी हुई, जिसमें शोएब अख़्तर नाम का युवक घायल हुआ है। शोएब के पिता मिरहसन पीएमसीएच में ही कर्मी है और शोएब फल बेचने के साथ एंबुलेंस चलावाने का काम भी करता है। ज्योति कुमारी और आयुष राज नाम का एक युवक भी घायल हुआ है। बता दें कि ज्योति अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराने आई थी और उसके पिता भी पीएमसीएच में ही काम करते हैं। वही आयुष राज एंबुलेंस चलवाने का काम करता है।

बदला लेने की नीयत से चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक यह गोली बदला लेने की सोचकर चलाई गई है। इसी दौरान ज्योति को भी गोली लग गई। हाल ही में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलबी घाट पर अलाउद्दीन नमक व्यक्ति की हत्या की गई थी। अनुमानत: जिसने अलाउद्दीन की जान ली थी उन्होंने ही शोएब पर भी गोली चलाई है। शोएब अलाउद्दीन का चचेरा भाई है। लेकिन आयुष ने अलाउद्दीन के साले फिरोज व परवेज पर गोली चलाने का इल्ज़ाम लगाया है। शोएब झोपड़ी के सामने बैठा था तभी उसको गोली मारी गई और यह घटना दिन के करीब 1:30 बजे की है। पैदल ही 2 लोग आए हैं उसकी कनपटी में गोली मारकर भाग निकले।

पीरबहोर थानेदार के अनुसार गोली को छूकर निकली है। युवक के परिजन भी कुछ जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। बहरहाल पुलिस अब इस घटना की जांच के रही है। उन्हें मौके पर से एक खोखा मिला है। वही आयुष को दो गोली पैर में और एक हाथ में लगी है। वह किसी तरह वहां से इंदौर कर ईएनटी जा पहुंचा। और इसी समय युवती को भी एक गोली लग गई जो टाडा वार्ड के सामने खड़ी थी। बता दे अपराधियों ने दोनों ही घटनाओं को रेकी करने के बाद अंजाम दिया है। शोएब और आयुष दोनों की रेकी की गई थी। जब शोएब झोपड़ी के सामने बैठा था तभी अपराधी वहां आए और फिर गोली मार कर भाग निकले। इसके अलावा आयुष जैसे ही पीएमसीएच पहुंचा, इसकी जानकारी अपराधियों को मिल गई और वे वहां आकर उसे गोली मार कर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network