रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : बिक्रमगंज । बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर निवासी की मौत स्थानीय शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना से हो गयी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोनहर निवासी 32 वर्षीय गुड्डू यादव का आरटीपीसीआर द्वारा कोरोना जांच कराया गया था । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था । स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वर्गीय यादव की तबियत अचानक लगभग पांच दिनों पूर्व बिगड़ी । परिजनों द्वारा स्थानीय शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था । लेकिन इलाज के क्रम में स्वर्गीय यादव की मौत मंगलवार को दोपहर में ही निजी अस्पताल में हो गई ।


