रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : नोखा। बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन की खबर मिलते ही नोखा के बाजारों में अचानक खरीदारी के लिए भीड़़ उमड़ पड़ी। राशन और सब्जियों की दुकानों पर तो एकदम से लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी। नोखा के मुख्य बाजार के दुकानों पर खरीदारों की लाइन लग गई। इस दौरान कुछ दुकानों पर तो ग्राहकों और दुकानदारों के बीच नोक-झोंक भी हो गई। हालांकि लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रखंड व नगर प्रशासन की ओर से बाजारों में पुलिस प्रशासन की गश्त देखने को मिली।
बीडीओ रामजी पासवान ने लोगों को नई कोरोना गाइडलाइन के बारे में समझाते हुए भी दिखे। बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि दिनांक 5 /5 / 21 से बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। राशन, फल , सब्जी, मांस – मछली एवं दूध की दुकानें सुबह 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक खुली रहेगी 11:00 बजे के बाद दुकानें खुली पाये जाने पर सील कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। दवा दुकान, नर्सिंग होम एवं जाँच घर पूर्वत खुले रहेंगे ।


