रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : नोखा। राजपुर नोखा मार्ग पर घोरडीही पोखरा के समीप एक ब्यक्ति की मौत बाइक हादसे में हो गयी जबकि उस पर सवार एक ब्यक्ति घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम डेहरी से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे नटवार थाना क्षेत्र के करहंसी निवासी जयराम सिंह उम्र 52 वर्ष की मौत घटना स्थल पर हो गयी । जबकि बाइक चालक बिक्रमगंज धारुपुर निवासी पंकज कुमार सिंह घायल हो गए । जिन्हें नोखा पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया जहा डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया । जबकि जयराम सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस घटना के बाद मृतक के गाँव में कोहराम मच गया है । अभी तक शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है ।


