रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 मई 2021 : करगहर : बभनी पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना देवी के पति प्रदीप कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह को मंगलवार को उनके पैतृक गांव करुप में संदेहास्पद स्थिति में गोली लगी है । गोली लगने के बाद परिजन इलाज के लिए उन्हे जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज एंड अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिन्ताजनक स्थिति में वाराणसी रेफर कर दिया । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि पूर्व मुखिया पति को गोली लगने की सूचना है लेकिन गोली कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है ।


