रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : सासाराम। जिले में अपराधियों के बुलंद हौसलों ने सोमवार की दोपहर लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी जीटी रोड की है। जहां चार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के मैनेजर से 9 लाख 23 हजार रुपये लूट कर आसानी से भागने में सफल रहे। जिसके पश्चात लूट की यह बड़ी वारदात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई तथा जिले के व्यवसायियों में भय का माहौल बन गया।
घटना की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि शनि पेट्रोल पंप अमरा तालाब के मैनेजर उपेंद्र सिंह से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 9 लाख 23 हजार लूट लिए। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर पंप से नगद रुपए लेकर करवंदिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम में पुरानी जीटी रोड पर अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना मिलते हीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके के सभी प्रमुख मार्गों को सील कर सघन जांच अभियान चलाया। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना के अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है। जिससे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।


