रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 मई 2021 : डेहरी-ऑन-सोन । डेहरी नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एक डीजे लदे वाहन की चपेट मे 6 वर्षीय बच्चा आ गया। जिससे इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। विरोध में परिजनों व आसपास के लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा करते हुए उत्पात मचाया। तथा टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि अंबेडकर चौक स्थित रैन बसेरा के समीप का निवासी मनोज राम के 6 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार घर के बाहर खेल रहा था। कि इसी दौरान जक्की बिगहा तरफ से तेज गति से आ रहे एक डीजे लदे वाहन की चपेट मे बच्चा आ गया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर माता-पिता व परिजन बाहर निकले। तथा आसपास के लोगों के सहयोग से चिंताजनक स्थिति में घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। किन्तु इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। इधर घटना के विरोध में परिजनों व आसपास के लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग नारेबाजी करते दिखे। लोगों का कहना था कि समीप में गश्त कर रही पुलिस यदि तत्परता बरतती तो दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व चालक को पकड़ा जा सकता था। पुलिस की देखरेख में चिंताजनक स्थिति में घायल बच्चे का इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


