रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2021 : दिनारा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में मंगलवार को दो सौ नौ लोगों को कोरोना जांच किया गया। जिसमें दस लोग संक्रमित पाए गए। बीएचएम अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनटीजेन कीट से दो सौ नौ लोगों को जांच किया गया जिसमें दस मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं आरटीपीसीआर से एक सौ लोगों का सेम्पल जमा कर रिपोर्ट के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार भेजा गया है। बीएचएम ने बताया कि नये आदेश के अनुसार 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगा। संक्रमित मरीजों को जरूरतमंद दवा के कीटों को देकर होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है ।


