रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के नगर परिषद के धारूपुर निवासी समाजसेवी बागेश्वर प्रसाद सिंह एवं कुंज बिहारी सिंह के असामयिक निधन पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है । दोनों समाजसेवी के असामयिक निधन पर उक्त गांव के समस्त ग्रामीण 2 मिनट का मौन धारण कर उन दोनों के मृत आत्माओं की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की है । श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय बागेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र पत्रकार संदीप कुमार सिंह सहित समस्त परिजन एवं स्वर्गीय कुंज बिहारी सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह , चंदन कुमार सिंह सहित समस्त परिजन और समस्त ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।


