रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2021 : सासाराम । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत शाम छः बजे दुकान बंद कराने गए अधिकारियों के समक्ष फुटपाथी सब्जी दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। शनिवार की शाम शहर के बेदा रोड स्थित सब्जी दुकानदारों ने बंद कराने गए सीओ राकेश कुमार की गाड़ी के सामने सड़क पर सारी सब्जियां पलट कर जमकर हंगामा किया। इस वजह से पुरानी जीटी रोड पर लगभग घंटे भर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।दुकानदारों का कहना था कि गर्मी और धूप की वजह से सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक दुकान बंद करना पड़ता है। पूरे दिन अगर दुकान खोलें भी तो धूप में ग्राहक नहीं आते। इस वजह से शाम पांच बजे के बाद ही दुकानें लगती है। दुकान ठीक से ब्यवस्थित हो भी नहीं पाता कि प्रशासन के लोग शाम छः बजते ही बंद कराने चले आते है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनना, सामाजिक दूरी रखना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना है। दुकानों पर भीड़ भी इकट्ठा नहीं होने देना है। ऐसे में सड़क पर दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ ही नहीं हो रही है। पहले प्रतिदिन 1000 रुपये से अधिक की आमदनी होती थी।अभी 100- 200 रुपये बिक्री पर आफत है।रोजमर्रा का खर्च भी इनका नहीं निकल पा रहा।ऐसे में प्रशासन द्वारा शाम छः बजे ही दुकान बंद करा देने से भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। सीओ ने बताया कि गाइड लाइन के अनुपालन के लिए शाम छः बजे के बाद ही दुकान बंद करने को कहा जाता है।इसी क्रम में जब सब्जी बेचने वालों से दुकान बंद करने को कहा गया तो हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। साथ ही आगे से ऐसी हरकत को नहीं दुहराने की चेतावनी दी गई है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है।भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर आपदा अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।


