रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अप्रैल 2021 : अकोढ़ीगोला : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को जिले के एक प्रखंड व एक पंचायत को पुरस्कृत किया। पंचायती राज ब्यवस्था में बेहतर कार्य के लिए अकोढ़ीगोला प्रखंड और इसी प्रखंड के विशेनी कला पंचायत को पुरस्कार मिला।

लगातार दूसरी बार अकोढ़ीगोला पंचायत समिति को पं. दीनदयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरस्कार मिला है। पिछले वर्ष 2020 में भी यह पुरस्कार अकोढीगोला प्रखंड को प्राप्त हुआ था। जबकि विशेनी कला पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना में बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने प्रखंड प्रमुख को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जबकि पुरस्कार राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम ने पंचायत राज व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से वर्षों का विवाद खत्म होगा। ग्राम कचहरी भी अपने उद्देश्यों पर खरा उतर रहा है। कोरोना महामारी में पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड परमुख संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network