आवास के खिड़की , दरवाजे उखाड़ ले गये उच्चके

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । व्यवहार न्यायालय के पास बने एसडीओ एवं डीएसपी का नवनिर्मित आवास देखरेख के अभाव में कबाड़खाना हो गया है । आवास के खिड़की, दरवाजे सभी उच्चके उखाड़ ले गये । इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। गौरतलब हो कि बिक्रमगंज बार एसोसिएशन द्वारा दायर रिट याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार बिक्रमगंज के करीयवा बाल पर व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरकारी गेस्ट हाउस, उपकारा एवं न्यायपालिका, कार्यपालिका तथा उपकारा हेतू आवासीय क्वार्टरस् बनना था। जिसमें से व्यवहार न्यायालय, उपकारा तथा दोनों से संबंधित  आवासीय क्वार्टरस् के साथ-साथ अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी का आवास वर्ष 2003 में हीं बनकर तैयार हो गया था। बिक्रमगंज बार के अधिवक्ताओं के अथक प्रयास से वर्ष 2005 में किसी तरह व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन तो हो गया परन्तु बिक्रमगंज के तत्कालीन अंचलाधिकारी की हठधर्मिता के कारण एसडीओ, डीएसपी, कार्यापालिका के शेष आवासीय परिसरों का निर्माण अधर में लटक गया। और एसडीओ तथा डीएसपी का नया बना क्वार्टर किसी भी पदाधिकारी के उसमें नहीं रहने के कारण मरम्मत के अभाव में जगह-जगह से ढ़हने लगा। बीच में एक बार सरकारी रूपया खर्च कर मरम्मत भी कराया गया, परन्तु उसमें रहने के लिए पुनः जब कोई पदाधिकारी नहीं आये तो उन क्वार्टरों की हालत पुनः बदतर हो गया। दोनों क्वार्टरों का लोहे का गेट, खिड़की सभी उखाड़ कर उच्चके ले भागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network