रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । नोखा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी मुन्ना कुमार पांडे के पिता पर उनकी हत्या की मंशा से गोलियां चलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गत 18 जनवरी तथा 2 फरवरी को गम्हरिया थाना नोखा के राजवंश पांडे पर लगभग 8 की संख्या में अपराधियों ने उनके घर जाकर उनकी जान लेने की नियत से गोलियां चलाई। किसी तरह श्री पांडे ने भागकर अपनी जान बचाई। श्री पांडे द्वारा नोखा थाना में दर्ज की गई प्राथमिक के अनुसार संजय मिश्रा उर्फ चाई मिश्रा, बबलू मिश्रा तथा पवन मिश्रा तीनों ग्राम सिसरित थाना धर्मपुरा सहित अन्य लोगों ने जान लेने की नियत से उन पर गोलियां चलाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर तीनों अपराधियों के गांव पहुंचकर उनके घर को घेर लिया गया और छापामारी की गई। छापामारी के दौरान संजय मिश्रा बबलू मिश्रा व पवन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।


