रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । कोरोना महामारी के फैलते हुए डंक को रोकने के लिए अनुमंडल प्रशासन हरकत में आ गया । बुधवार को गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन लाव लश्कर के साथ डेहरी बाजार की सड़कों पर निकला तथा छोटे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए दो बड़े किराना दुकान और एक होटल को गाइडलाइन का पालन न किए जाने के आरोप में सील कर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह व नप के सिटी मैनेजर मनोज कुमार भारती ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में डेहरी थाना चौक स्थित श्री राम किराना स्टोर एवं एक अन्य किराना दुकान तथा बारह पत्थर स्थित खुर्शीद होटल को गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने के आरोप में सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई से उन्हें गुजारना पड़ेगा।


