रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2021 : नोखा। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। शाम छः बजते ही बाजार में दुकानें बंद होने लगती है। शाम ढलते ही बाजार में विरानगी पसर जा रही है। पुलिस का सायरन बजते ही दुकानें बंद हो जाती हैं। कोरोना को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हैं। शाम छह बजे दुकान बंद करने के फरमान को लागू करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है। संध्या पौने छह बजते ही सायरन बजाते पुलिस की गाड़ी जब बाजार से होकर गुजरती हैं, तो धड़ाधड़ दुकानें बंद होने लगती है। शुरुआती दौर में मुख्य बाजार में पुलिस को सख्ती करनी पड़ी थी। धीरे-धीरे गाइडलाइन का पालन होने लगा है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सभी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ताकि अपने साथ परिवार और समाज को सुरक्षित रख सके।
प्रभावित हो रहा व्यवसाय- नोखा के व्यवसायियों का कहना है कि अघोषित लॉकडाउन से एकबार फिर व्यवसाय प्रभावित होने लगा है। मिठाई दुकानदारों का कहना है कि तेज धूप और गर्मी के कारण दिन में ग्राहक नहीं के बराबर आते हैं। उनका कच्चा व्यवसाय है। छह बजते ही दुकान बंद होने से उनकी पूंजी टूट रही है। यही हाल छोटे होटल और रेस्तरां चलाने वालों का है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण दुकानें बंद करने की समय सीमा में कम से कम एक घंटे की छूट मिलनी चाहिए। ताकि उनका व्यवसाय प्रभावित न हो सके।


