रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : सासाराम : लोजपा कार्य कर्ता ने विधान परिषद सन्तोष सिह के पुत्र की दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में देहांत की खबर सुन लोजपा नेता ने गहरी शोक व्यक्त की है लोजपा प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि करोंना कि बढ़ती रफ्तार के बावजूद सरकार हाथ पर हाथ रख खड़ी है सरकार को चाहिए कि इस बिगट समय मे हर सम्भव प्रयास करनी चाहिये जिससे रोक थाम किया जा सके जब बड़े बड़े लोग को ऐसी नतीजा है तो छोटे लोग को क्या होगा गरीब समाज के लोग सदमे में जी रहे है न जाने कब क्या होगा ग्रामीण क्षेत्र में तो सर्दी बोखार बदन दर्द से तो हर गांव में पचहत्तर प्रतिशत लोग प्रभावित है पूर्व अध्यक्ष अतुल्य कुमार सिंह चेनारी विधानसभा प्रत्यासी चनशेखर पासवान अध्यक्षविनोद सिंह उमेश प्रसाद श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष बंटी सिह जनेस्वर पासवान रामजी पासवान जगनरायन साह प्रमोद कुमार मंटू पुलिस राम डोमा पासवान लालू पांडेय जगदीश पासवान कृष्णा पासवान ने गहरी शोक व्यगत की।


