रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : दावथ : दावथ माँ काली मंदिर परिसर स्थित यज्ञ शाला पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री श्री 1008 श्री ब्रम्हचारी जी की प्रेरणा एवं सान्निध्य में यज्ञ का ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद वे श्रद्धालुओं के साथ ढोल-ढमाके से ध्वज लिए गांव के सभी देवी देवताओं के पास जाकर पूजन करने के यज्ञ शाला पहुंचे। यज्ञ शाला की परिक्रमा व ध्वज स्थल का पूजन कर मंत्रोधाार से ध्वजारोहण किया गया। आगामी 12 मई से दावथ में माँ काली के प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दी ।आगे उन्होंने बताया कि जलयात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत 12 मई की होगी वही यज्ञ का समापन जो 22 मई को होगी। वही सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंस में किया गया व सरकार के आदेश के अनुसार ही किया गया। मौके पर दावथ गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


