रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : नोखा। जिले के साथ नोखा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। इसके बावजूद नोखा में लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। सामाजिक दूरी और मास्क की लगातार लोग अनदेखी कर रहे हैं। यह अनदेखी भारी पड़ रही है। बुधवार को बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई। भीड़ में बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं लगाए थे। बाजार में लोगों को सामाजिक दूरी को तार-तार करते हुए देखा गया। यहां तक कि दुकानों पर बैठे लोग भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे थे। दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गई। बस स्टैंड में टेम्पू पर बैठे लोग और सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह बेपरवाह नजर आए। यह हाल तब है जब नोखा में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। बीते पांच से छह दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। हर दिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि स्थानीय बीडीओ रामजी पासवान ने लाउडस्पीकर से घूम घूमकर लोगों से मास्क लगाने, समाजिक दूरी बनाए रखने तथा बहुत जरूरी हो तभी बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर निकलने की अपील कर रहे है।बावजूद कुछ सिरफिरे लोग कोविड 19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे। बिना मास्क भीड़भाड़ भरे टेम्पू में सवारी और हर दिन मार्केट में लोगों की उमड़ रही भीड़ कोरोना के खतरे को बढ़ा रही है। जाने अनजाने लोग कोरोना को अपने घरों तक लेकर जा रहे हैं। बिना मास्क के दिखे लोगों से मास्क क्यों नहीं पहनने का सवाल किया? तो सभी भूल जाने की बात कहते रहे। कुछ लोगों ने कोरोना न होने की तर्क देने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network