कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख नगर परिषद ने फिर से शहर के सभी वार्ड व मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने की पहल किया है।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख नगर परिषद ने फिर से शहर के सभी वार्ड व मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव करने की पहल किया है। इस पहल के तहत बस स्टैंड से लेकर थाना चौक तक सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही शहर के पश्चिम पट्टी दुर्गा चौक सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी नगर परिषद के कर्मियों ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
नोखा में कारोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर परिषद ने शुरुआती चरण में शहर के सभी वार्ड व मोहल्लों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया था। इसी बीच पिछले सप्ताह के अंदर नोखा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। शहर के कई वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसे देखते हुए नगर परिषद ने एक बार फिर पूरे शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करने की पहल किया है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा ने बताया कि शहर से सटे गांवों के साथ ही नोखा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। अब शहर के बाजार भी खुल गए हैं। जिसे देखते हुए पूरे शहर में फिर से सैनिटाइजन का छिड़काव करने का काम शुरू किया गया है। बुधवार के शहर के बस स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग, थाना परिसर, एवं सभी बंद दुकान व मुख्य बाजार के साथ ही जमा मस्जिद सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सैनटाइजर का छिड़काव किया गया।


