रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : सासाराम : सासाराम ताराचंडी धाम स्थित महर्षि अंजनेश आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव कोरोना को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ मनाया गया साथ हीं विश्व के कल्याण के लिए हवन पूजन भी किया गया। इस अवसर पर गुरु गद्दी पर विराजमान महर्षि अंजनेश महाराज जी ने अपना आशीर्वचन भी दिया उन्होंने अपने आशीर्वचन ने कहा कि लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आचरण को उनके द्वारा किए गए एक कार्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

इस अवसर पर रजनीश वर्मा ने उपस्थित हो कर सक्रिय भूमिका निभाते हुए महर्षि अन्जीनेश महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त कर कोरोना महामारी से समस्त रोहतास जिला वासियो के लिए प्रार्थना किया। रजनीश वर्मा ने रोहतास दर्शन से बात करते हुए समस्त जिला वासियो से दो गज दुरी एवं मास्क पहनने का निवेदन किया है। साथ ही सभी जिले वासी अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।


