रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : करगहर । प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सह डीडीओ कामेश्वर राम की मंगलवार की सुबह कोरोना महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई। अंतिम दाह संस्कार उनके पैतृक गांव सिरिसिया कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कर दिया गया। उनके इकलौते पुत्र अजीत कुमार ने मुखाग्नि दी। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक कामेश्वर राम सासाराम में ही रहते थे। एक सप्ताह पहले उन्हें जांच में कोरोना पाजेटीव पाया गया। तत्पश्चात सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में उन्हें भर्ती कराया गया था। मंगलवार की भोर में उन्होंने अंतिम सांस ली। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उनके शव बक्से में बंद कर उनके पैतृक गांव सिरसिया लाया गया। जहां थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में अंतिम दाह संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि 8 माह बाद वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनकी पत्नी कमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उनकी असामयिक मौत पर शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षक संघ के जिला सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि वह एक सरल स्वभाव एवं कर्मठ शिक्षक के रूप में जाने जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network