रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : दिनारा : नटवार थाना क्षेत्र के नदौवा गांव के कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय बुजुर्ग सिद्धनाथ पांडेय की इलाज के क्रम में मौत हो गई। बीएचएम ने बताया कि स्व पांडेय का इलाज सासाराम में चल रहा था। जहां तबियत खराब होने पर उन्हे पटना ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद एम्बुलेंस से उनके शव को बीती रात नदौवा लाया गया। जहां मंगलवार को दिनारा बीडीओ संजय कुमार, नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजुदगी में सुरक्षा मानक के अनुसार शव का अंतिम संस्कार गांव के बाहर किया गया। इसके लिए दाह संस्कार में शामिल परिजनो को विभाग की ओर से पीपीई कीट दिया गया था।



