रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : नोखा। कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश को लेकर सोमवार को शाम छह बजते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने पुलिस बल के साथ नोखा बस स्टैंड,मुख्य बाजार पहुंचकर दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद करवाया। बीडीओ ने माइकिग कर दवा दुकान छोड़ अन्य सभी तरह की दुकानों को बंद करने की अपील करते हुए कहा कि दुकान खुला पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। बीडीओ ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी फुटकर दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क और शारीरिक दूरी पालन को लेकर जागरूक करें। गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।



