रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क के स्थापना दिवस पर चेयरमैन डॉ एस० पी० वर्मा ने केक काट कर खुशियाँ जाहिर किया।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : सासाराम : जिला मुख्यालय सासाराम में रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क के मुख्यालय में प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर केक काट कर संस्था के संस्थापक चेयरमैन ने सभी ऑनलाइन पाठको एवं सब्सक्राइबर्स को धन्यवाद दिया। डॉ वर्मा ने कहा की लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता को कहा गया है और आज के आधुनिक तकनीक के समय इस स्तम्भ को मजबूती प्रदान करता है ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल। क्युकी दर्जनों बार देखा जाता है की जब किसी बिंदु पर अफवाह उड़ती है तो प्रिंट मीडिया के माध्यम से उसका खंडन अगले दिन हो पता था परन्तु ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से किसी भी अफवाह का खंडन उसी वक्त किया जा सकता है इसलिए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करता है। आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का होने वाला है क्यों की आज के इस ऑनलाइन युग में हर व्यक्ति अपने समय के हिसाब से दुनिया से जुड़ कर खबर पढ़ने में विश्वास रखता है इसलिए ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एक ऐसा माध्यम है जिससे हर व्यक्ति बिना किसी बंधन के अपने समय के हिसाब से खबर पढता है। साथ ही ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एक ऐसा माध्यम है जिससे देश विदेश में बसे हुए लोग भी अपने मातृभूमि से जुड़े हुए रह सकते है।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक संपादक रोहित वर्मा ने बताया की पिछले वर्ष दिनांक 20 अप्रैल 2020 को कोरोना लॉकडाउन अवधि में काफी मंथन करने के बाद रोहतास दर्शन दैनिक की नीव रखी गयी और उसके बाद आप सभी गवाह है की इस न्यूज़ पोर्टल ने कितने कठोर परिश्रम से सकारात्मक ख़बरों के सहारे ऑनलाइन पोर्टल में सभी नागरिको का पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल बन गया है। रोहतास दर्शन न्यूज़ पोर्टल के द्वारा प्रकाशित कुछ ख़बरों ने तो 75000 viewership को पार कर दिया है जिससे हम सभी को काफी प्रसन्नता होती है की इस न्यूज़ पोर्टल ने अपने उद्देशय को पूर्ण किया है। रोहतास दर्शन को ले कर हम सभी उत्साहित है और इसे आगे बढ़ने की मंशा भी है जिसके क्रम में निरंतर इस दिशा में कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network