रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : करगहर । थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव के बधार में सोमवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला। जिसकी पहचान शुकुलपुरा निवासी 55 वर्षीय हीरालाल पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतर परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि पहाड़ी गांव के बधार में अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव मिलते ही देखने वालों की भीड़ लग गई। मृतक के परिजन वहां पहुंचकर पहचान की तथा बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वे तीन दिनों से गायब थे। पहले भी कई बार बाहर भाग चुके थे। परिजन खोज कर लाया करते थे। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंतर परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।


