रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : नोखा । नगर परिषद नोखा के वार्ड नं 05 स्थित पंचमुखी मंदिर के सामने हनुमान गढ़ी वाली गली में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद नपं प्रशासन की मुस्तैदी बढ़ गई है। नगर प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह में हनुमान गढ़ी मुहल्ले को सील कर दिया गया। सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति के पूरे परिवार की स्क्रीनिंग व जांच की गई।इसके बाद गली मोहल्ले को सील कर दिया गया। उस गली मोहल्ले में बाहरी लोगों को आने-जाने पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है। पूरे गली मोहल्ले में सेनेटाईजर का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम पहुंचकर हनुमान गढ़ी वाली गली मोहल्ले को सील कर दिया गया है।


