रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : नोखा । धर्मपुरा ओपी के मुजराढ़ गाँव में रविवार को देर रात भयंकर अग्नि कांड के कारण एक दर्जन किसानो के खलिहान में रखे 10 एकड़ गेहू की फसल जल कर राख हो गए I प्राप्त जानकारी के अनुसार करगहर प्रखंड के खखड़ा गाँव से गेहू के डंठल से निकला चिंगारी तांडव मचाते हुए नोखा प्रखंड के मुजराढ़ गाँव के समीप आ पंहुचा जिसमे किसान सुदामा राम ,हरी मुनि राम ,कामता पासवान ,सुरेन्द्र राम ,हनुस मिया ,मदन राम ,देवलाल पासवान ,रमुना साह सहित एक दर्जन किसानो के खलिहान में रखे लाखो रूपये के गेहू के फसल जल कर राख हो गए ,अग्नि कांड इतनी भयंकर था की पुरे गाँव को चपेट में ले सकता था किन्तु गाँव के लोगो द्वारा तालाब के पानी से आग पर काबू पाया गया ,घटना की सुचना सामाजिक कार्यकर्त्ता व भावी पंचायत समिति सदस्य अरविन्द कुमार ने फायर ब्रिगेड को दी समय पर अग्निशामक दल पंहुचा किन्तु तब तक अस्सी फीसदी फसल जल गया था ,इस सम्बन्ध में सुचना मिलने पर अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने घटना स्थल का निरिक्षण करने के लिए हल्का कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा ,जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद किसानो को उचित मुवाबजा दिलाने की बात कही ,वही धर्मपुरा पंचायात के भावी पंचायत समिति सदस्य अरविन्द कुमार ने घटना स्थल पर जाकर अग्नि कांड का पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में राज्य सरकार से प्रभावित किसानो को सरकारी अनुदान दिलाने की मांग की ।


