रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : तिलौथू : तिलौथू थाना क्षेत्र के लोहराडीह बाल सिवान में सोमवार की सुबह भयंकर आग गयी जिससे दर्जनों किसानों के पुआल जलकर खाक हो गए। इस अगलगी में एक बीघा खेत मे खड़ी गेंहू की फसल भी जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मिर्जापुर के किसी किसान ने अपने खेत मे गेंहूँ काटने के बाद अवशेष डंठल को जलाने के लिए आग लगायी थी लेकिन थोड़ी देर के बाद पछुआ हवा से आग तेजी से दूसरे खेतों में फैलने लगी। आग बढ़ते बढ़ते लोहराडीह बाल सीवान तक पहुंच गई जिसमें 7 किसानों का पुआल का गल्ला , इद्रजीत कुमार का 2 बीघा का कुट्टी, अनिल सिंह का 2 बिगहा, सुबोध सिंह का 10 कट्ठा का गेहूं के खड़े फसल जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तिलौथू व अमझोर दोनों थानों के दमकल की गाड़ी भिजवा कर व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मौके पर तिलौथू अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा एवं स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग भरपूर रहा।


