घटना को अंजाम देकर भतीजा हुआ फरार , थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव की घटना
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । सोमवार को काराकाट थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव में भतीजा ने ही अपने चाचा को गोली मार दी , घटनास्थल पर हुई चाचा की मौत , घटना को अंजाम देकर भतीजा हुआ फरार , थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव की घटना । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 10 से 11बजे के आसपास थाना क्षेत्र के चिल्हा गांव में भतीजा ने ही अपने सगे चाचा को गोली मार दी । यह घटना क्यों घटी इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है । घटना को अंजाम देकर भतीजा भाग निकला । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच शव को कब्जे में कर लिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिल्हा निवासी 40 वर्षीय भतीजा चंद्र मणि सिंह ने अपने चाचा 70 वर्षीय जगनारायण सिंह को गोली मार दी । जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना को अंजाम देकर हत्यारा भाग निकला । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर अंत्यपरीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस अपनी मुहिम में जुट गई है ।


