रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । स्थानीय थाना क्षेत्र के बरूना गांव के पास दो बाईक के आमने – सामने की टक्कर में एक बाईक पर सवार दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई । जबकि दूसरा बाईक चालक बाईक लेकर भाग निकला । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के तुर्ती निवासी बाबुधन चौधरी अपने चचरे भाई धर्मेंद्र चौधरी के साथ बाइक से अपने गांव तुर्ती से बिक्रमगंज जा रहा था कि बरूना गांव के पास सामने से आ रहा एक अन्य बाईक ने टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोड़दार था कि मौके पर ही बाबुधन चौधरी की मौत हो गई । जबकि दूसरा धर्मेंद्र चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गया । ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को बिक्रमगंज स्थित एक निजी क्लिनीक में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दी । ग्रामीणों ने बताया कि सामने से टक्कर मारने वाला बाईक सवार अपना बाईक लेकर भाग निकला । उसकी पहचान नहीं हो सकी । थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर लिया गया । दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है ।


