रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल में सोमवार को कोरोना का टीकाकरण हुआ इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने प्रमुख ज्ञानति देवी सहित अस्सी लोगो का टीकाकरण किया गया प्रमुख ने कहा कि निर्भीक होकर इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए टीकाकरण जरूर कराएं और सरकार के गाइड लाइन का पालन करे इस मौके पर मैनेजर गणेश प्रसादकम्प्यूटर ऑपरेटर ईश्वर चन्द्र धर्मेंद्र कुमार एएनएम कामेश्वरी तिवारी सरिता कुमारी गार्ड अभिषेक पाठक मनीष दुबे मौजूद थे।


