रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : सासाराम : चैती छठ का समापन सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ. शहर सहित गांव के विभिन्न घाटों पर पूरे विधान के साथ छठ मैया को अराधना की गई. इस प्रकार चार दिन से लगातार चल रहे इस पवित्र पर्व का अनुष्ठान संपन्न हुआ. सोमवार को पौ फटते ही व्रतियों का घाटों के पास पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. छठ मईया के गीत गाते हुए महिलाओं की टोली अपने नियत घाट पर पहुंची. पूरब दिशा में जैसे ही सूर्य की लालिमा दिखाई पड़ी, वैसे ही मंत्रोच्चार शुरू हुआ और शंखध्वनि से तमाम घाट गूंज उठे. करीब एक घंटे तक पानी में खड़ी होकर व्रतियों ने हाथ जोड़े हुए भागवान भाष्कर का ध्यान किया. इसके बाद जल और दूध का अर्ध्य देकर व्रत की औपचारिकता पूरी की. चैती छठ मनाने वालों की संख्या कम होती है. लेकिन, इस बार गर्मी में भी व्रतियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई.शहर समेत जिले के विभिन्न जलाशयों पर छठ की पूजा की गई और समापन के मौके पर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.


