रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : सासाराम (रोहतास) :जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास राजेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार प्रभारी सचिव विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर के प्रांगण में अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं न्यायालय कर्मियों तथा राहगीरों को जागरूक किया गया। सभी को बताया गया कि आप सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं हमेशा मास्क का प्रयोग करें। प्रत्येक आधा-आधा घंटा पर हैंडवाश करते रहे आप स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। अपने गले को नम रखें, गला सूखने पर तुरंत पानी पीएं, सर्दी जुकाम वाले व्यक्ति के संपर्क से बचने की कोशिश करें एवं फ़ास्ट फूड से बचें। हमेशा गर्म पानी पीएं एवं गर्म तथा ताजा भोजन करें। सावधानी ही कोरोना से बचाव है।


