रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 अप्रैल 2021 : पटना : जेडीयू के तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से पारस अस्पताल में निधन। कोरोना की भयावहता को समझिए। आम हो या खास गरीब हो या पैसे वाला हर कोई जद में आ रहा है। सावधान रहिये और सतर्क रहिये ..मास्क लगाइए और दूसरी मेंटेन करे। क्षेत्र में शोक की लहर मेवालाल चौधरी लगातार दूसरी बार विधायक बने थे। उनका जन्म 4 जनवरी 1953 को हुआ था। वे 68 वर्ष के थे। अचानक उनकी मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों को सहसा विश्वास नहीं हो रहा कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के उनके चाहने वाले एवं परिवार के लोग गमजदा हैं। उनके दो पुत्र विदेश में रहते हैं। वे भी गमजदा हैं। कुछ घंटों के लिए बने थे शिक्षा मंत्री ।
दूसरी बार 2021 में मेवालाल चौधरी विधायक बने। नई सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री का पद दिया था। लेकिन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते हुए सहायक प्रोफेसर भर्ती घोटाले का अभियुक्त होने के कारण विपक्ष ने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया। इस पर मेवालाल चौधरी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा । बता दें कि उन्होंने 19 नवंबर को पदभार ग्रहण किया था। विपक्ष के हंगामे के बाद उन्हें तीन घंटे के बाद ही स्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के 71 घंटे पहले शपथ ली थी।


