रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : संझौली (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के जिगनी गांव में लाखों रुपए की लागत से बना हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ अनुष्ठान हेतु रविवार को कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में कांवर के सहारे बक्सर की पावन धरती मां गंगा नदी से पवित्र जल लेकर आए दर्जनों की संख्या में युवा श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए । कलश यात्रा जिगनी गांव से हाथी , घोड़ा , ऊंट व गाजे – बाजे के साथ महिला , पुरुष , युवा , युवती सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश यात्रा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर , कोनी , संझौली , दर्शन टोला होते हुए पुनः यज्ञ स्थल जिगनी गांव महावीर मंदिर के प्रांगण में पहुंचा । जहां श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर यज्ञ अनुष्ठान पूरा करने का संकल्प लिया ।


