रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : नोखा। नगर परिषद नोखा के उपसभापति राजेन्द्र कुमार सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य को लेकर कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को मद्देनजर देखते हुए शहर को सेनीटाइज करने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव सुनिश्चित करवाया जाए मास्क पहने की जागरूकता हेतु सभी गाड़ी से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और शहर की साफ सफाई के अलावा घरों को सैनिटाइज करने के साथ ही कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ी से प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अलावे शहर में स्थित नाले की सफाई कराने, जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी आग्रह किया गया। पूरे शहर को सैनिटाइज कराने, फागिंग मशीनों से कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने, सभी वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाये।


