रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के कदवा पंचायत अंतर्गत परसनटोला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में जख्मी एक 26 वर्षीय युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसन टोला निवासी सिकंदर चौधरी एवं प्रधान चौधरी के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार की देर शाम दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक व झड़प हुई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी। मारपीट में सिकंदर चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गया। शनिवार को सिकंदर चौधरी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई ।घटना की सूचना के बाद नोखा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा। थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि परसन टोला निवासी हरेराम चौधरी के पुत्र सिकन्दर चौधरी की गांव के ही प्रधान चौधरी से मारपीट हुई थी।शनिवार को सिकन्दर की मौत हो गयी।मृतक की पत्नी सुशीला देवी के फ़र्दबयान पर प्रधान चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।


