रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : सासाराम। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों संग चर्चा की। इसी क्रम में समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कक्ष में मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या, दवा की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, टेस्टिंग किट की उपलब्धता आदि पर जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि संक्रमण की जांच में हरसंभव तेजी लाने का प्रयास करते रहे तथा वैक्सीनेशन कार्य भी पूरी रफ्तार से जारी रखें। महामारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है लिहाजा जागरूकता अभियान लगातार चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कोविड-19 डेडिकेटिड सेंटर, आइसोलेशन वार्ड आदि पर सतत निगरानी रखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाने एवं शाम 7 बजे के बाद बाजारों में चहलकदमी पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। कोविड-19 संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं करने, जुलूस, रैली, डीजे एवं तेज आवाज में गाना बजाने आदि पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही तथा पूर्ण शराबबंदी के तहत अभियान में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी कन्नन एवं ए एस पी संजय कुमार उपस्थित रहे।


