जांच रिपोर्ट के मुताबिक दो कोरोना संक्रमित के नए मरीज मिले
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । गुरुवार को सूर्यपुरा पीएचसी में आरटीपीसीआर से 37 एवं एंटीजेन किट द्वारा 37 लोगों का कोविड -19 की जांच की गई । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा पीएससी के स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि एंटीजन के द्वारा 37 लोगों के जांच रिपोर्ट के मुताबिक सभी लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है । स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 37 लोगों का आरटीपीसीआर का जांच रिपोर्ट बाहर भेजा गया है । उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर एवं एंटीजन किट से कुल मिलाकर 74 लोगों का कोविड -19 का जांच किया गया । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 76 लोगों का आरटीपीसीआर द्वारा जांच कर रिपोर्ट बाहर भेजा गया है । और साथ ही 36 लोगों का कोविड -19 की जांच एंटीजेन किट से किया गया है । जिसमें दो लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है । इसकी जानकारी देते हुए गोडारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल के डाटा इंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार एवं प्रखंड के हरिहरपुर निवासी चैन प्रकाश कोरोना संक्रमित पाए गए है । प्रभारी ने बताया कि दोनों संक्रमित लोगों को दवा देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी । प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में कुल 112 लोगों का जांच आरटीपीसीआर एवं एंटीजेन किट से किया गया है ।


