रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2021 : सासाराम। जिले में कोरोनावायरस के दुसरे लहर की दस्तक ने अब अपना भयावह रूप भी दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को डेहरी निवासी एक संक्रमित महिला ने सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज के दौरान हीं दम तोड़ दिया। हालांकि कोविड के दूसरे लहर में जिले से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। जिससे मौत का आंकड़ा कुल मिलाकर 50 तक पहुंच गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह डेहरी निवासी एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। जिसका दाह संस्कार भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मानकों एवं दिशा निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन की देखरेख में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5 सौ के करीब जा पहुंची है जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसको देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में लगातार सैनेटाइजर आदि का छिड़काव कर साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड के दूसरे स्ट्रेन को लोग कतई हल्के में ना लें तथा मास्क, साबुन आदि का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर कम से कम घरों से बाहर निकले। अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर जिला कृषि विभाग अंतर्गत भूमि संरक्षण कार्यालय में कार्यरत सहायक लिपिक की भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित होने के कारण मौत हो गई। जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। मौत की खबर मिलते ही गुरुवार को जिला कृषि भवन में शोक सभा का आयोजन कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। जिसमें अनिल कुमार बैठा सहायक भूमि संरक्षण, रंजीत कुमार, तेज नारायण कुमार बैठा, सरदार प्रीतम सिंह, संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, अभय कुमार मंडल सहायक निदेशक उद्यान, मोहम्मद अकरम अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


