रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के आरा – सासाराम मुख्य पथ के समीप मुख्य बाजार में अवस्थित मां काली मंदिर के मंगलवार की देर रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर मां की प्रतिमा में श्रृंगार के लिए लगाया गया कीमती सोने के गहने लेकर चंपत हो गए । जब श्रद्धालु सुबह में पूजा – अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे । तो अचानक मंदिर का ताला खुले हुए पाया गया । जब श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचे तो मां के सिंगार में लगाए गए सारे गहने गायब थे । मंदिर में हुई चोरी की सूचना स्थानीय लोगों को जैसे ही मिली तो सूचना मिलते ही मंदिर में देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई । स्थानीय लोगों की माने तो मां काली के मंदिर में चोरी करते चोर का तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है । जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार करने के लिए लोगों ने पुलिस से गुहार लगाया है । स्थानीय लोगो की माने तो चोरी की घटना दो माह के अंदर यह दूसरी बार मंदिर में चोरी की गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।


