रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी : पुलिस ने थाना क्षेत्र के कनाल रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो गाड़ी से 420 लीटर अवैध स्प्रिट जप्त कर पांच लाइनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। एसडीपीओ डेहरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डेहरी थाना अध्यक्ष व डालमियानगर थाना अध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के कनाल रोड पर वाहन की जांच की गई। संदिग्ध अवस्था में बोलेरो संख्या jh03 एबी 6662 को रोक कर विधिवत तलाशी ली गई। जिसमें 35 लीटर के 12 डिब्बों में कुल 420 लीटर अवैध स्प्रिट जप्त किया गया। साथ ही लाइनर का काम कर रहे एक स्विफ्ट डिजायर वाहन के साथ राहुल कुमार बाराचट्टी गया अभिषेक पांडे नावा बाजार पलामू नितेश कुमार रांची शिवा कुमार रांची तथा साहिफ रांची को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया इसके अलावा छह मोबाइल भी जब्त किया गया है।


