रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 अप्रैल 2021 : सासाराम : कोरोना के बढ़ते मामलों को ले बिहार निर्वाचन आयोग ने जिले के चार पैक्स चुनावों पर फिलहाल रोक लगा दी है। आयोग का मानना है की अभी राज्य में हालात सामान्य नहीं है ऐसे में चुनाव के दौरान गाइडलाइन का पालन करा पाना काफी कठिन होगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेंद्र कुमार ने बताया की जिले के अलग अलग प्रखंडों के चार पैक्सों के चुनाव पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। जिसमें नोखा प्रखंड के दो पैक्स कदवां तथा नोनसारी ,संझौली का उदयपुर ,शिवसागर प्रखंड का नाद पैक्स शामिल है।इन पैक्सों में आगामी 17 अप्रैल को चुनाव होना था जिसे आयोग के निर्देश पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं कई दावेदारों ने प्रचार व जनसम्पर्क से लेकर बैनर, पोस्टर और पैंपलेट पर लाखों रुपये फूंक दिए, अब चुनाव स्थगित होने से सब धरे रह गए हैं।


